पीएम आवास में लाभार्थियों का नाम जोड़े, अपात्र मिलने पर होगी कार्रवाई : डीएम
उपदेश टाइम्स हमीरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के संबंध में आवास प्लस सर्वेक्षण हेतु सर्वेयरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत आवास योजना/सूची से छूटे हुए आवासहीन व्यक्तियों को आवास प्रदान किए जाने हेतु यह आवास प्लस सर्वेक्षण किया जाएगा। इस आवास सर्वेक्षण का कार्य सभी संबंधित के द्वारा पूर्णतः नियमानुसार एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास प्लस सर्वेक्षण में छूटना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वेक्षण में अनियमितता पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वेक्षण में नाम जोड़ने या हटाने के लिए यदि किसी के द्वारा अनैतिक रूप से दबाव बनाया जाता है तो उसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने में आवास एक मूलभूत आवश्यकता है अतः इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वेक्षण का यह कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित के द्वारा अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्तकर सही ढंग से अपने दायित्व का निर्वहन करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ,परियोजना निदेशक डीआरडीए साधना दीक्षित ,समस्त खंड विकास अधिकारी , समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 