सड़क पर न दौड़े अनफिट वाहन, समय समय पर हो चालकों का परीक्षण : डीएम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालययान परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने – ले जाने वाले विद्यालय द्वारा अनुबंधित वाहन नियमानुसार पूर्णतया फिट होना चाहिए तथा उसमे सभी वैध प्रपत्र होने चाहिए। अनफिट / गैर मानक वाले वाहन किसी भी दशा में सड़को पर नहीं चलने चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । कहा कि सभी विद्यालय परिवहन वाहनों का एक सप्ताह के अंदर फिटनेस टेस्ट करा लिया जाय तथा ड्राइवर का चरित्र प्रमाण पत्र ,लाइसेंस ,गाड़ी का इंश्योरेंस आदि सभी प्रपत्रपूर्ण कर लिए जाए। एक सप्ताह में फिटनेस टेस्ट तथा अन्य जरूरी प्रपत्र पूर्ण न करने वाले वाहनों को सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों से सड़कों पर दुर्घटनाएं होती है अतः किसी भी दशा में अनफिट वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुबंधित वाहनों के ड्राइवर का चरित्र प्रमाण पत्र एवं वैध लाइसेंस अनिवार्य रूप से होना चाहिए । कहा कि हाईवे आदि पर स्थापित स्कूलों के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर तथा अन्य जरूरी संकेतक लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बच्चों को अवश्य बताया जाए तथा उन्हें जागरूक किया जाए। विद्यालय स्तर पर गठित विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाए, इस हेतु सभी संबंधित विद्यालयों को पत्र प्रेषित किया जाए। असुरक्षित / अनफिट वाहनों पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों / हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक , साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं। ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। एक्सीडेंटल वाहनों को रोड से तत्काल हटाया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वाहनों/ डंफ़र आदि का फिटनेस एवं इंश्योरेंस चेक किया जाए। बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों पर एफआईआर दर्ज कराया जाए। कहा कि यमुना पुल पर किसी भी दशा में ओवरलोड भारी वाहन न चले। यमुना पुल में 80 टन वजन लेकर चलने वाले भारी वाहनों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। ऐसे वाहन जिनका बार बार चालान हो रहा है अथवा बिना वैध प्रपत्र लेकर बार बार चल रहे हैं उन वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर , एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, एआरटीओ प्रशासन, विभिन्न विद्यालय के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।ों के प्रधानाचार्य तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 