बागेश्वर धाम से वापस जाते समय कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत व पांच घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गुरुवार को बागेश्वर धाम सरकार से लौटकर कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक्सीडेंटल ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को कानपुर रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नववर्ष में बागेश्वर धाम के दर्शन करने के उपरांत गुरुवार को कार से वापस कानपुर की ओर जा रहे आधा दर्जन लोग दोपहर 12.30 बजे नेशनल हाइवे 34 में कुण्डौरा के पास महिला नाला मोड़ के समीप शिवमंदिर के सामने सड़क किनारे खड़े दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में पीछे से जा घुसे। इस घटना में गोंडा जनपद निवासी हनुमान सिंह, नन्हे सिंह, लल्ला सिंह, महेश सिंह अपने साथी कानपुर निवासी जय सिंह तथा लखनऊ निवासी शुभम सिंह के साथ गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस के ईएमटी आशीष तथा राहुल व पायलट सत्या तथा विकास की मदद से सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने शुभम सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को कानपुर रिफर किया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 