अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, जुलूस निकालकर की नारेबाजी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। अधिवक्ताओं के बस्ते हटवाने की धमकी के विरुद्ध जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता जजी परिसर में मौजूद रहे और धरने पर बैठे रहे। दोपहर बाद अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित ने कहा कि जिला जज अधिवक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने अब बस्ते हटाने के मुद्दे पर आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है इस अवसर पद अधिवक्ता संघ के महामंत्री शैलेंद्र कुमार सचान ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई के लिए संगठन पीछे नही हटेगा। हर हाल में अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की है। इस मौके पर विजय द्विवेदी, राजेंद्र वीर सिंह, योगेंद्र अवस्थी, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह परिहार, पीयूष नामदेव, धर्मेंद्र वाजपेई, नरेंद्र कुमार साहू, अजय कुमार अवस्थी, राजबहादुर, सागर मिश्रा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 