सपाइयों ने उठाई मुआवजे की मांग –कन्नौज में सिंचाई विभाग ने ग्रामीण के खिलाफ दी तहरीर — माइनर की खांदी काटने का आरोप, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंशु पाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। माइनर में खांदी कटने से किसानों की फसल जलमग्न होकर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई। ऐसे में सोमवार को सपा नेता अंशु पाल कुछ किसानों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला से मुलाकात कर उन्होंने किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।कन्नौज जिले के उमर्दा क्षेत्र में माइनर में खांदी काटने के आरोप में
सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने एक ग्रामीण के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि जनाबूझ कर ग्रामीण ने खांदी काटी थी, जिससे क्षेत्र के तमाम किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई।
–इनसेट–
सिंचाई विभाग ने की शिकायत
उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के रूरा गांव के पास एक दिन पहले माइनर में खांदी की वजह से तीन गांव की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई थी। इस मामले की जानकारी होने पर सिंचाई विभाग ने सींच पर्यवेक्षक को जांच करने के लिए गांव भेजा था। जहां किसान सलामुद्दीन, देवेंद्र कुमार, ईश्वरीलाल और मोहित कुमार आदि ने उन्हें बताया कि रूरा गांव के रहने वाले भुक्कू खान ने जानबूझ कर माइनर की पटरी को काट दिया था। ऐसे में रात के वक्त जब माइनर में पानी छोड़ा गया तो वह खेतों में भर गया। जिससे खामा, रूरा और मलगवां के किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं। जिसको लेकर सींच पर्यवेक्षक ने ठठिया थाने में तहरीर देकर भुक्कू खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।