मौदहा में याद किए गए शिक्षा के पुरोधा सर सैयद अहमद खान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के मकतब रहमानिया में मौदहा एजुकेशनल ट्रस्ट बाई अलीग (मेटा) के बैनर तले सर सैयद डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दस वर्षीय जुहैब उल्ला ने तिलावत-ए-कुरआन के साथ किया। जिसके बाद मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रहमानिया इंटर कालेज याकूब अहमद, एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक रहमानिया इंटर कालेज अशरफ क़माल, मजहर नियाज़, डॉ रजिया सुल्ताना व नौशाद संजरी को अलीगढ़ के छात्रों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मेटा संस्था द्वारा बीते दिनों आयोजित कराई गई प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए दर्जनों छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद अतिथियों एवं अलीगढ़ के छात्रों ने सर सैयद अहमद खान एवं मौलाना सैय्यद सलीम जाफरी साहब को याद करते हुए उनके द्वारा समाज के प्रति दिए गए योगदानों का स्मरण करते हुए खिराजे अकीदत पेश की और सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा अलीगढ़ तराना व राष्ट्रगान पढ़कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कार्यक्रम में हाफिज अकमल सगीर, एडवोकेट असलम चौधरी, सुरैया रानी कदीर, चेयरमैन रजा मुहम्मद श्रीनाथ, कारी सनाउल्लाह, निज़ामुद्दीन पावर, पत्रकार हिफजुर्रहमान सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 