गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत को लेकर विद्यालय के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है। छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर में आज 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए संस्थान में अध्यनरत बच्चों ने एक ह्यूमन चैन बनाकर वीर बाल दिवस मनाया । दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर की प्रधानाध्यापक श्रीमती शिप्रा भाटिया ने गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की शहादत के बारे में बच्चों को बताया।