उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सरीला के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। दौड़,रस्साकशी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता में बालिकाओं में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जरिया की छात्रा मुस्कान प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय करियारी की राशि द्वितीय व प्राचीन प्राथमिक विद्यालय सरीला की खुशी तृतीय स्थान पर रही। बालकों में करियारी का छात्र हिमांशु प्रथम, रँहटिया का पुष्पेंद्र द्वितीय व परछा के विवेक को तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुर्सी दौड़ में पीएम श्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय परछा का छात्र खेमचंद्र व बालिका में प्राचीन प्राथमिक विद्यालय सरीला की छात्रा कशिश प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रस्साकशी में बालिकाओं की टीम प्रथम रही। सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था देना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे प्रतियोगिताओं से उनके प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अमित गुप्ता ने किया। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर अमित अवस्थी, अतुल यादव, अध्यापक रमाशंकर यादव,शिक्षक संघ के जिला महामंत्री जयहिंद वर्मा, जयकरन, हरीराम वर्मा, अध्यापिका नर्मदा, कुमकुम गोयल सहित क्षेत्रीय अध्यापक मौजूद रहे।