फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबादमें यातायात माह के तहत शहर के लाल गेट तिराहे पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. संजय सिंह ने थाना प्रभारी कादरी गेट अमोद कुमार सिंह और यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार के साथ मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।अभियान के दौरान जो लोग हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और दूसरों को भी हेलमेट लगाने की सलाह दी गई। अपर एसपी ने लोगों को समझाया कि हेलमेट पहनना जीवन रक्षा के लिए अति आवश्यक है।अधिकारियों ने अपील की कि बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। वाहन के सभी कागजात को साथ रखें और पूरे रखें ताकि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस अभियान में एएसपी डॉ. संजय सिंह के साथ कादरी गेट थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह, यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार और शहर कोतवाली के सी मदनलाल मौजूद रहेअधिकारियों ने इस मौके पर यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।यह अभियान नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया था।