‘सितारों की दुनिया’ सुभाष शिरढोनकर
अंतत: सुमित की दुल्हन बनीं, सुरभि ज्योति
टीवी की ‘नागिन’ यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी की दुल्हन बन चुकी हैं। इस साल 27 अक्टूबर को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग, जिम कॉर्बेट में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। 2018 में दोनों के एक दूसरे को डेट करने के रूमर्स फैले थे हालांकि दोनों में से किसी ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट या खारिज नहीं किया ।
सुमित सूरी पेशे से बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। वह मूलत: उत्तराखंड ऋषिकेश के रहने वाले है। सुमित सूरी फिल्म ‘वॉर्निंग’ (2013) से अपनी शुरुआत की थी। वह ‘व्हाट द फिश’, ‘बबलू हैप्पी है’ सहित कई फिल्मों के अलावा ‘द टेस्ट केस’ और ‘होम’ जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। टीवी पर वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ में नजर आए थे। ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी वह एक प्यारे से किरदार में नजर आ चुके हैं।
जबकि जालंधर से ताल्लुक रखने वाली सुरभि ज्योति ने वहां से इकोनॉमिक्स में बेचलर और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरूआत करने के बाद सुरभि ने कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया, उसके बाद वह मुंबई आ गई । यहां आकर उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। वह कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
‘नागिन 3’ ‘कुबूल है’ जैसे शो के बाद घर-घर में पॉपुलर हो चुकी सुरभि ज्योति ने कुछ सालों में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली ।
डेब्यू सीरियल ‘कुबूल है’ में सुरभि ज्योति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आई। उसके किरदार जोया फारूकी को फैन्स आज भी याद करते हैं लेकिन एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ ने उन्हैं जबर्दस्त पहचान दिलाई। इस शो में उन्हैं काफी पसंद किया गया था।
टीवी के लिए काम करने के दौरान सुरभि का नाम, करण सिंह ग्रोवर से लेकर पर्ल वी पुरी तक कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया। लेकिन सुरभि ने हमेशा इस तरह की रूमर्स का खंडन ही किया ।
एक रेडियो जॉकी से टीवी की नामचीन एक्ट्रेस बनने तक का सफर सुरभि के लिए आसान नहीं था। 10 वर्ष के अभिनय करियर में सुरभि ने कई मुश्किलों का सामना किया। इन में उनके सामने आए कुछ आपत्तिजनक प्रोपोजल भी शामिल हैं।
‘बिग बॉस’ की पहली साउथ इंडियन एक्ट्रेस, श्रुतिका अर्जुन
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन इस बार सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। इस तरह वह हिंदी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में प्रवेश करने वाली पहली साउथ इंडियन अभिनेत्री बन चुकी हैं।अपने दिलकश अवतार रील्स और तस्वीरों की बदौलत श्रुतिका अर्जुन के सोशल मीडिया पर लगभग 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ‘बिग बॉस 18’ में उनके एंट्री की शायद यही एक बड़ी वजह रही।
श्रुतिका का चुलबुला स्वभाव और मासूमियत हमेशा चर्चा का विषय रही है। कुछ लोगों को जहाँ उनका समूचा व्यक्तित्व प्यारा लगता है, वहीं कुछ लोग उनके स्वभाव से चिड़ते भी हैं।
कुछ लोगों ‘बिग बॉस 18’ में उनकी एंट्री पसंद नहीं आई। ऐसे लोगों का ख्याल है कि वह शो में ‘बहुत ज्यादा ड्रामेबाज लग रही है। ओवरएक्टिंग कर रही है। ऐसे लोगों का कहना है कि फिलहाल ओवरएक्टिंग देखने का उनका बिलकुल मन नहीं है। कुछ यूजर ने तो सलमान खान से, उन्हैं शो से तत्काल बाहर किए जाने की मांग ही कर डाली।
17 सितंबर 1987 को चेन्नई में पैदा हुई श्रुतिका अर्जुन की मां का नाम कल्पना और पिता शिवशंकर हैं। उनके दादा थेंगई श्रीनिवासन एक्टर थे। श्रुतिका ने चेन्नई के आदर्श विद्याल हायर सेकेंड्री स्कूल से पढ़ाई की है। इनके चचेरे भाई योगी और भाई आदित्य भी एक्टर हैं।
एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन ने 15 साल की उम्र में सूर्या के साथ तमिल फिल्म ‘श्री’ (2002) में काम किया। मलयालम फिल्म ‘स्वप्नम कोंडू तुलाभरम’ (2003) में अम्मू के किरदार में श्रुतिका की जमकर प्रशंसा हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही।
इसके बाद वह तमिल फिल्म ‘नाला दमयंती’ (2003) में माधवन और ‘थिथिकुधे’ (2003) में जीवा के साथ दिखाई दीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में भी फ्लॉप ही रहीं।
दो साल के करियर में श्रुतिका अर्जुन ने चार तमिल और एक मलयालम इस तरह कुल पांच फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन उन्हैं कामयाबी नसीब नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने 2003 के आखिर में सिनेमा को अलविदा कहते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस कर लिया।
2022 में उन्होंने कुकिंग-आधारित रियलिटी शो ‘कोमाली विद कूकू सीजन 3’ शो के साथ वापसी की। वह इस शो की विनर रहीं। इसके बाद उन्होंने चार और शोज किए। श्रुतिका ने बिजनेमैन अर्जुन से शादी की इनका एक बेटा भी है।
सुर्खियों में हैं, साउथ एक्ट्रेस, कादंबरी जेठवानी
एक्ट्रेस-मॉडल कादंबरी जेठवानी व्दारा आंध्र प्रदेश के पुलिस के पूर्व इंटेलिजेंस चीफ पी सीतारमा अंजनेयुलु, विजयवाड़ा के फॉर्मर पुलिस कमिश्नर क्रांति राणा टाटा, और विजयवाड़ा के तत्कालीन डिप्टी पुलिस कमिश्नर विशाल गुन्नी पर उनके खिलाफ दर्ज एक झूठे मामले में ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार करने’ और ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया था।
दरअसल कादंबरी जेठवानी का उक्त पुलिस अधिकारियों पर आरोप था कि पिछली सरकार के दौरान उन्होंने मुंबई में एक निगम के एक टॉप अधिकारी के खिलाफ दायर मामला वापस नहीं लेने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
इस तरह कादंबरी ने उनके खिलाफ झूठा मामला बनाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
कादंबरी की शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले इन तीन आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद से ही कादंबरी जेठवानी अचानक सुर्खियों में आ गई थीं।
28 साल की कादंबरी जेठवानी का जन्म गुजरात अहमदाबाद के एक सिंधी परिवार में हुआ। उनके पिता नरेंद्र कुमार एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं और मां आशा, न केवल इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।कादंबरी ने महज 12 साल की उम्र में कादंबरी भरतनाट्यम में विशारद किया। कादंबरी पढ़ाई में काफी अच्छी स्टूडेंट रहीं हैं। उन्होंने हायर सेकेंडरी एग्जाम में टॉप करने के बाद अहमदाबाद के प्रेस्टिजियस श्रीमती एनएचएल म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है।
मां का ट्रांसफर अहमदाबाद से मुंबई हो जाने की वजह से कादंबरी को मुंबई में शिफ्ट होना पड़ा। मुंबई में अचानक एक निर्देशक के साथ मुलाकात होने के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘साड्डा अड्डा’ में लीड रोल मिल गया हालांकि यह फिल्म बुरी तरह असफल रही।
इसके बाद उन्हें साउथ की फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने कन्नड़ फिल्म उइजा’ तेलुगु फिल्म ‘आता’ और मलयालम फिल्म ‘आई लव मी’ में काम करते हुए साउथ में खूब नाम कमाया।

.“ज़ार ज़ार”: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन का साल का सबसे हॉट ट्रैक
लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा , चोटों के बावजूद सलमान ने पूरा किया ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला शेड्यूल
लखनऊ में अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का जलवा
मेगा स्टार चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर आई ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक
16 को कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री
“तेहरान” की तैयारी में व्यस्त मधुरिमा तुली ने मनाया भाई-बहन के मधुर रिश्ते का पर्व