उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिला क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई लंबी कूद बालक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रभात साहनी प्रथम, चंद्रशेखर द्वितीय, शनि तृतीय रहे। भाला फेंक में अंबुज प्रथम, ओमप्रकाश द्वितीय व प्रभात साहनी तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में प्रेम प्रथम, केशव द्वितीय व आर्यन तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में लंबी कूद में मेनका पाल प्रथम, नैना द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय रहीं। भाला फेंक में लक्ष्मी प्रथम, दुर्गा द्वितीय व अनामिका तृतीय रहीं। डिस्कस थ्रो में गौरी यादव प्रथम, निधि द्वितीय व श्वेता तृतीय रहीं। दूसरे दिन आयोजित की गई फुटबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला मैच श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर व महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें श्री विद्या मंदिर की टीम महर्षि विद्या मंदिर की टीम को 4-0 से हराकर विजेता बनीं। दूसरा मैच सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर व राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए के मध्य होना था। लेकिन सरस्वती विद्या मंदिर की टीम समय से उपस्थित नही हुई। जिस पर स्टेडियम की टीम को वाकओवर दिया गया। फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए व विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के मध्य हुआ। जिसमें स्टेडियम की टीम ए ने श्री विद्या मंदिर की टीम को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को सुबह दस बजे राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर व मौदहा फुटबाल क्लब एवं राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए के मध्य अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल फुटबाल मैच आयोजित होगा।