उपदेश टाइम्स न्यूज,, अमित सिंह सेंगर
उन्नाव के युवा समाजसेवी कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक ने शुक्लागंज पुल पर जमा गंदगी का ढेर और खंडित मूर्तियों पर सवाल उठते हुए अपने वीडियो में दिखाया कि किस तरह से मूर्तियों की पूजा करने के बाद उनको सड़क किनारे फेंक कर मां गंगा को दूषित करने और शहर में बीमारियों का बुलावा दे रहे हैं , इस बीच अपने दूसरे वीडियो में भी नगर पालिका शुक्लागंज की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े किए है।
समाजसेवी का कहना है यदि यह गंदगी का ढेर जल्द जी नगर पालिका शुक्लागंज द्वारा नहीं उठाया गया तो वह अपनी टीम के साथ पहुंच कर यह सारी गंदगी खुद साफ करेंगे और ट्विटर के माध्यम से स्वच्छ भारत को मुंह चिढ़ाने का कार्य करने वाले लोगों पर भी शिकायत पीएमओ और मुख्यमंत्री तक करेंगे।
चेतन मिश्रा की संस्था कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन पिछले ढाई वर्षों से नगर में भोजन सेवा बेजुबानों की सेवा के साथ साथ बेघर लोगों ओर वृद्ध जनों के हित में भी वृहद स्तर से कार्य करते आई है ,अब देखना यह है कि इस गन्दगी के ढेर को कब तक साफ करवा कर स्वच्छ शुक्लागंज किया जाएगा और कब देवी देवताओं का यह अपमान रुकेगा।