महिला बैरक में बंदियों के बनाये हुए डिजाइनर दीयों से रोशन होगी जेल
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद : जिला जेल फतेहगढ़ जिला कारागार में अनोखी पहल की गई है. जेल के महिला बंदियों द्वारा निर्मित डिजाइनर मोमबत्ती और डिजाइनर मिट्टी के दीयों से जिला जेल रोशन होगा. इस मामले में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि महिला बंदियों द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिजाइनर मिट्टी के दीये और डिजाइनर मोमबत्तियां तैयार की गई हैं. जिसकी बिक्री जेल बंदी उत्पाद केंद्र के माध्यम से आम जनता के बीच की जा रही है. जेल में आने वाले मुलाकाती दीये और मोमबत्ती को काफी पसंद कर रहे है
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कारागार में ही बेकरी प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित बिस्कुट और मिठाई के रूप में निर्मित नानखटाई की भी बिक्री खूब हो रही है. जेल के बेकरी उत्पाद को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके द्वारा इनकी खरीदारी भी की जा रही है. जेल के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भी दीये और मिठाई की खरीदारी की जा रही है. जेल की महिला बैरक में डिजाइनर दीये और मोमबत्ती निर्माण में महिला जेल वार्डन नगमा का विशेष सहयोग रहा है. महिला जेल वार्डन नगमा की ओर से महिला बंदियों को प्रशिक्षित कर डिजाइनर दीये और मोमबत्ती बनवाई जा रही है.
जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि इस बार दीये, मोमबत्ती और मिठाई का एक दीपावली गिफ्ट हैंपर भी बनाया गया है. जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध गिफ्ट हैंपरों से काफी कम है, जिसकी विशेषता है कि जेल निर्मित नानखटाई शुद्ध देसी घी से बनाई गई है. जेल निर्मित गिफ्ट हैंपर की भी बिक्री हो रही है. जेल उत्पाद केंद्र की बिक्री का पर्यवेक्षण डिप्टी जेलर मुकेश गौड़ द्वारा किया जा रहा है. बेकरी उत्पाद का गुणवत्ता पूरक निर्माण डिप्टी जेलर वैभव कुशवाह के कुशल निर्देशन में हो रहा है. संपूर्ण कार्य का संचालन, निर्माण, बिक्री की देखरेख गिरीश कुमार कारापाल द्वारा की जा रही है।

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल