उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पारिवारिक कलह के चलते पहले गर्भवती ने डाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके चलते उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। देर रात उसे गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्रसव कराया गया। महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। सवेरे इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहा। शाम को पति ने भी गुस्से में डाई पी ली, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ है।
सुमेरपुर कस्बे के शिवानी मोहल्ला निवासी मोहित सोनकर की 25 वर्षीय पत्नी कोमल ने बुधवार की शाम पति से झगड़ा होने की वजह से डाई पी ली। कोमल सात माह के गर्भ से थी। डाई पीने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे, जहां कोमल ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया।
गुरुवार की सुबह इस मामले को लेकर कोमल के पिता रामस्वरूप का ससुरालियों से जमकर विवाद हुआ। दिन में पुत्री को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद रामस्वरूप ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात कही थी। जैसे ही यह बात मोहित को पता चली, उसने भी अपने सुमेरपुर स्थित आवास में डाई पी ली, जिसे शाम को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के बाद मोहित की हालत में सुधार है। मोहित का कहना है कि ससुराल वाले जबरिया मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी के कल अल्ट्रासाउंड में गर्भस्थ शिशु की मौत की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद रात में उसकी डिलेवरी करवाई गई थी।