कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
यूपी के उपचुनावों में सीसामऊ विधानसभा सीट पर ऐसी फांस फंस गई है, जिसमें खुद भाजपाई भी उलझे हुए नजर आये. नामांकन में अब एक दिन शेष बचा है लेकिन बीजेपी ने गुरूवार की शाम को इस सीट पर पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को मैदान में उतार दिया है। एक दिन पहले पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने जब नामांकन फॉर्म के तीन सेट लिए, तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि अब उनका टिकट फाइनल हो गया है लेकिन एन वक्त पर सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी बना दिया। बीजेपी ऐसे चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है। राकेश सोनकर को लखनऊ भी बुला लिया गया था और देर रात उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो भी सामने आ गई. जिसके बाद उनके टिकट को लेकर और बात पुख्ता हो गई लेकिन गुरूवार को बीजेपी ने उपचुनाव के प्रत्याशी जब घोषित किए तो उसमें सीसामऊ का नाम गायब था. अंदरखाने इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि राकेश सोनकर का टिकट फाइनल कराने में कानपुर के एक कद्दावर नेता का हाथ भी है. इसके बाद उनका विरोधी खेमा भी सक्रिय हो गया, जिसके चलते ऐन मौके पर सीसामऊ में टिकट का ऐलान होते होते सबसे ज्यादा सस्पेंस बीएसपी उम्मीदवार के आने के बाद बढ़ गए थे। बीएसपी ने ब्राह्मण चेहरा उतार कर भाजपा की रणनीति बदल दी इसी के चलते भाजपा ने सुरेश अवस्थी पर फिर से दांव लगाया है।