कटिहार आजमनगर : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार रुखसाना खातून वर्ग 11 एवं सीरत परवीन वर्ग 07 द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद शहंशाह वर्ग 09 तृतीय पुरस्कार चांदनी कुमारी वर्ग 08 को प्राप्त हुआ! एवं अन्य छात्र-छात्राओं को मिडिल ड्राइंग कुक कॉपी कलम इत्यादि से पुष्कृत किया गया ! प्रधान अध्यापक मोहम्मद साजिद आलम और विद्यालय प्रशासन के इस सराहनीय क़दम से बच्चों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है।
तथा मौके पर उपस्थित अभिभावक सह ग्रामीणों ने भी प्रधान अध्यापक के इस कदम को सराहा!
हमारे संवाददाता से बात करते हुए प्रधान अध्यापक ने बताया कि बच्चों के सरॊवगिन विकास
हेतु विद्यालय के पठन-पाठन के साथ-साथ इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर होना आवश्यक है तथा हमारे यहां भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रत्येक
पर्व पर इस तरह का आयोजन होता आ रहा है एवं आगे भी होता रहेगा इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी शिक्षकों का भी योगदान सराहनीय है!