ग्राम पंचायत जवई पड़री में लगा गंदगी का अंबार
उपदेश टाइम्स ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी
कौशाम्बी। जनपद के सिराथू ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जवई पडरी में सालो साल बीत जाने के बाद भी नही हो रही साफ सफाई,
खराब रास्ता नाली और रोड का नहीं हो रहा निर्माण गुणवत्ता के विरुद्ध ,उत्तर प्रदेश सरकार को धूमिल करने में लगे हैं ग्राम प्रधान व सचिव, ग्राम का विकास हुआ बन्द विकास अधिकारी नहीं दे रहे हैं,ध्यान
कौशाम्बी सिराथू ब्लॉक के अंतर्गत जवई पड़री गाँव का मामला सामने आने के बाद विकास कार्यों मे घोटाले का पर्दा साफ हो पाया है, ऐसे वंचित हुए ग्रामीण लोगों का कहना है कि न कभी सफाई कर्मचारी आया है वह तो दूसरों के भरोसे काम करवा रहा है अपने मनमानी तरह से काम करने में लगे हैं कोई देख रेख करने वाले नही है खंड विकास अधिकारी को भी नही पता कि ग्राम पंचायत के गंदगी का लगा है अम्बार बिना काम किये बगैर कैसे उठा रहा है वेतन अगर सही से जांच हो जाय तो सभी अधिकारियों के ऊपर गिर सकती है गाज ग्राम प्रधान भी है पुरे भ्रष्टाचार में शामिल है।