गौवंशों का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने का अपराध कारित करने में प्रकाश में आये 1 अभियुक्त को थाना रसूलाबाद पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
उपदेश टाइम्स कानपुर देहात
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रसूलाबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रसूलाबाद में दिनांक 09.10.2024 को ट्रक नम्बर UP22T7322 के अन्दर 13 सांड व 02 गाय (कुल 15 पशु) रस्सियों से बंधे पाये गये थे, जिन्हे पीड़ा व यातना के अधीन रखा गया था। जिसके सम्बन्ध में उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-428/2024 धारा 11(1)(d) पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रसूलाबाद पर पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त राजू पुत्र स्व0 बिहारी बंजारा निवासी ग्राम कलम का कुँआ केवलनगर कच्ची बस्ती कोटा थाना रानपुर, जनपद कोटा (राजस्थान) को रसूलाबाद झींझक मार्ग पर मयंक ढाबा के पास बम्बा मोड़ से आज दिनांक 16.10.2024 को गिरफ्तार किया गया ।