कानपुर देहात रूरा में रामलीला समिति द्वारा रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया
रामलीला में जिसमें मशहूर कलाकारों द्वारा रामलीला का मनमोहन प्रदर्शन किया गया रावण वध के बाद राम लक्ष्मण सीता सहित हनुमान जी और बंदरों की सेना नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया विभिन्न वार्डों से होती हुई चौराहा से नहर पुल तक जाकर गांधी नगर अंबेडकर नगर शेरगंज जवाहर नगर बाजार वार्ड स्टेशन वार्ड होते हुए नगर भ्रमण किया जिसमें जगह-जगह पर राम लक्ष्मण व सीता जी को लोगों ने पुष्प वर्षा कर आरती भी उतर इस मनमोहन शोभा यात्रा को लोगों ने जमकर वीडियो बनाये और अपने इष्ट मित्रों को इस शुभ अवसर पर भेज कर आनंद का अनुभव किया दूर-दूर से पधारे कलाकारों को देखकर बिल्कुल सजीव प्रदर्शन लग रहा था जैसे नगर में राम सीता लक्ष्मण की जोड़ी घूम रही थी तो लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था महिलाओं के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम माता सीता भैया लक्ष्मण के दर्शन कर अपने आप को धन समझा इस भ्रमण यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीरज सिंह गौर ने किया उनके साथ चंद्रभान सिंह भदोरिया राजोल शुक्ला दिलीप सिंह मुन्ना बीरे शुक्ला आदि लोग नेतृत्व कर रहे थे

प्राथमिक विद्यालय बिल्हापुर में सहायक अध्यापिका द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों से कटवाया केक तथा बाटे लंच बॉक्स
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने की प्रसन्नता पर सिठमरा के बच्चों ने की तिरंगा दौड़
विष मिश्रित बीज धो कर बोएंगे,गौरैया को ना खोएंगे। – प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर —– बीआरसी प्रांगण डेरापुर में हुई गौरैया संरक्षण संगोष्ठी
जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न
रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में की गई
ननकू सिंह यादव स्पोर्ट्स अकैडमी खेल दिवस पर करेगा शिक्षकों कों सम्मानित 