थाना शिवली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या करने के आरोपी 2 अभियुक्तगण किया गया गिरफ्तार

उपदेश टाइम्स कानपुर देहात (आर सी मिश्रा )
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पर वादिनी के द्वारा उसके पति के गायब होने तथा संदेह के आधार पर अपहरण की लिखित सूचना दी गयी जिसके आधार पर थाना शिवली पर दिनांक 19.10.2024 को मु0अ0सं0 293/24 धारा 140(1) बीएनएस बनाम 02 नफर नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया । दौराने जांच जनपद फतेहपुर के थाना बकेवर क्षेत्र में नहर की झाल में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर थाना शिवली पुलिस मय अपहृत व्यक्ति के परिजनों के साथ शव की शिनाख्त हेतु रवाना हुई जहां पर परिजनों द्वारा उक्त शव की शिनाख्त अपहृत ओमप्रकाश के रूप में की गयी । विवेचना के क्रम में उक्त अभियोग में धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस व 3(2)(5) SC/ST एक्ट की वृद्धि की गयी । दिनांक 23.10.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना शिवली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित नामजद अभियुक्तगण 1. कन्हैया मिश्रा पुत्र शेषनारायन मिश्रा निवासी ग्राम जुगराजपुर बिठूर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात 2. नन्हा यादव उर्फ राजकुमार पुत्र रामआसरे उर्फ भंगर यादव निवासी ग्राम कल्यानपुर मजरा जुगराजपुर थाना शिवली कानपुर देहात को भेवान चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर केसरी निवादा के पास से गिरफ्तार किया गया ।