इफ़को के प्रबंध निदेशक डा उदय शंकर अवस्थी जी ने कन्या पूजन किया
दैनिक उपदेश टाइम्स उन्नाव
आज दिनांक 9अक्तूबर 2024 को सथनी बालाखेड़ा विकास खंड बीघापुर उन्नाव में इफ़को के प्रबंध निदेशक माननीय डा उदय शंकर अवस्थी ने कन्या पूजन किया l इस अवसर पर 51 कन्याओं को वस्त्र , पाँच – पाँच पात्र , दक्षिणा देकर उनका पूजन किया l
नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा ने कन्या पूजन कर किसानों की समृद्धि की कामना की l
माननीय सांसद डा सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज व विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार सदर विधायक पंकज गुप्ता मोहन विधायक बृजेश रावत अरुण सिंह सहकारी बैंक अध्यक्ष ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर डा अवस्थी जी को शुभकामनाए दी कि किसानों की समृद्धि के लिए किए जा रहे आपके प्रयास माँ दुर्गा जी सफल करे l
आईएफ़एफ़डीसी के निदेशक आनंद अवस्थी , विधायक गण , ब्लॉक प्रमुख गण भी उपस्थित रहे l
दैनिक उपदेश टाइम्स से संवादाता अभिनव पटेल

उन्नाव जिले के टाउन एरिया शुक्लागंज में LPG सिलेंडर ब्लास्ट, महिला की मौत, ऑफिस जाने के लिए लंच तैयार कर रही थी, घर में दरारें आईं
उन्नाव जिले की पहली आदर्श गौशाला व्यवस्थाएं देख प्रशंसा करते नहीं थके लोग
ग्राम प्रधान रामबेटी की अनोखी पहल अब छुट्टी के दिन गांव में ही होगा सरकारी कामकाज
उन्नाव में कोडीन की कालाबाजारी मने फर्जी ड्रग लाइसेंस नंबर बढ़ाई जांच की मुश्किलें
उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा आठ व्यक्तियों कों उर्वरक DAP/IFFCO की जमाखोरी/कालाबाजारी करते किया गया गिरफ्तार,मौके से 232 बोरी DAP/IFFCO खाद बरामद
उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट।कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए गंगाघाट के घाटों का किया निरीक्षण 