डीएम एसपी ने किया पैदल भ्रमण, शहर की परखी सुरक्षा व्यवस्था
हमीरपुर : बुधवार की शाम जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त कर देवी पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम एसपी ने देवादास मंदिर, रमेड़ी, श्री विद्या मंदिर रोड, दीक्षित तिराहा होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों में पैदल भ्रमण किया। बाजार में भ्रमण के दौरान डीएम ने व्यापारियों से वार्ता कर सीसी कैमरे आदि के संबंध में जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी पूछा। इसके अलावा शहर में सजे देवी पंडालों का भी अधिकारियों ने भ्रमण किया। जिसमें कमेटी के लोगों से वार्ता करते हुए विसर्जन के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने संबंधित को दिशा निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। आने वाले भक्तों के लिए पर्याप्त पानी व बिजली की व्यवस्था रखी जाए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ, तहसीलदार अनुभवचंद्रा, ट्रेनी सीओ विनीता पहल, कोतवाल अनूप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।