समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मान्यवर काशीराम जी का परिनिर्माण दिवस मनाया गया
कन्नौज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मान्यवर काशीराम जी का परिनिर्माण दिवस मनाया गया इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान एवं पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा काशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को ख्वासपुर रोपड़ पंजाब में एक रैदासी परिवार में हुआ था 1958 में बीएससी स्नातक होने के बाद काशीराम पुणे में रक्षा उत्पादन विभाग में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हुएडीआरडीओ, पुणे में नौकरी के दौरान वाल्मीकि जाति का जुनूनी अंबेडकरवादी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीना भाना ने बाबा साहब द्वारा लिखित पुस्तक एनिहिलेशन ऑफ़ कॉस्ट काशीराम जी को दी जिसे काशीराम ने एक ही रात में तीन बार पड़ा बाबा साहब की इस पुस्तक को पढ़ने के बाद उनका कहना था कि इस पुस्तक ने मुझे जीवन भर का काम दे दिया काशीराम का जीवन त्याग और निष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है उन्होंने सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया तथा इसकी प्राप्ति के लिए अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दिया जब उनकी मां ने उन्हें शादी करने के लिए कहा तो काशीराम ने मां को समझाया कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया है नौकरी छोड़ने पर उन्होंने 24 पन्ना का एक पत्र अपने परिवार को लिखा उसमें उन्होंने बताया कि अब संन्यास ले रहे हैं और परिवार के साथ उनका रिश्ता नहीं है वह परिवार के किसी भी आयोजन में नहीं आ पाएंगे उन्होंने इस पत्र में यह भी बताया कि वह ताजिंदगी शादी नहीं करेंगे और उनका पूरा जीवन बहुजन समाज के उत्थान को समर्पित है , पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव एवं राष्ट्रीय सचिव रामशंकर लोधी ने कहा काशीराम ने एक ऐसा मार्ग चुना था जिसके नेता भी वह स्वयं थे और कार्यकर्ता भी स्वयं थे इसलिए उन्होंने एक विस्तृत योजना तैयार की इस योजना की पहली कड़ी थी विचारधारा का चुनाव तथा उसका निरंतर परिष्कार। उन्होंने बहुजनवाद की थीसिस विकसित की अपनी योजना की कड़ी में काशीराम ने बहुजन समाज बनाने के लिए समाज सुधारक बहुजन परिवारों में पैदा हुए गुरु घासीदास, नारायण गुरु बिरसा मुंडा,ई वी रामास्वामी पेरियार ,महात्मा ज्योतिबा फुले राजश्री शाहू जी महाराज और बाबा साहब अंबेडकर इनके विद्रोह को पुनर्जीवित कर अपने मिशन को भौगोलिक और सामाजिक विस्तार देने की योजना बनाई अपनी योजना की कड़ी में उनकी नजर उन लाखों सरकारी कर्मचारियों पर पड़ी जिनके लिए बाबा साहब ने कहा कि मुझे मेरे समाज के पढ़े-लिखे लोगों ने धोखा दिया मां काशीराम को आंदोलन के लिए आवश्यक टाइम टैलेंट और ट्रेजरर तीनों चीजें सरकारी कर्मचारियों के पास नजर आई उन्होंने प्रशिक्षण सेवाओं के माध्यम से हजारों कर्मचारियों को तैयार किया विचारधारा कार्यकर्ता और नेता जैसे आवश्यक अंगों को तैयार करने के पश्चात काशीराम ने संगठन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया काशीराम राज सत्ता को मास्टर चाबी कहते थे राजसत्ता को साध्य नहीं साधन मानते थे जिससे सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के साथ को प्राप्त किया जा सके ,काशीराम ने समय अंतराल योजना से तीन संगठन की स्थापना की थी बामसेफ की स्थापना बी यस-4 की स्थापना बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांत यादव सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,राजपाल सिंह राजू, जिलाध्यक्ष अंशू पाल, आनंद बाबू यादव, राकेश कटियार, भोले कुरैशी,संतोष यादव, पिंटू यादव,कमलेश कटियार, आसिफ सभासद,शशिमा सिंह दोहरे,दरोगा कटियार,बजरंग सिंह चौहान, इंद्रेश यादव,टिंकू पाल,मुजम्मिल खान, अजहर सभासद,रिज़बान खान,अरुण यादव एडवोकेट,सुमित यादव, रामबीर कठेरिया सहित अन्य रहे।