इंटर की मेधावी प्रियंका बनी एक दिन की डीएम, बताई गईं जनकल्याणकारी योजनाएं
उपदेश टाइम्स हमीरपुर । मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत एक दिन की जिलाधिकारी थीम के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने एक दिन का जिलाधिकारी बनाया। जिसमें छात्रा ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। तत्पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ही जिलाधिकारी के साथ संवाद थीम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन डा.अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सगुणा इन्टर कालेज कुरारा की सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका नि०ग्रा० भौली जिसने 95.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया था को आज एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य व कोविड) के पात्र लाभार्थियों से जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सीधा संवाद किया और बच्चों की समस्याओं / प्रश्नों को सुना और उन्हे आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा जीवन मे सफलता कैसे हासिल करें के बारे में जिलाधिकारी से जानकारी चाही जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों/ लोगों को जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले लक्ष्य के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। कहा कि यदि हम एक लक्ष्य निर्धारित कर लें तथा उसकी प्राप्ति की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण से निरंतर प्रयासरत रहे तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए डिसिप्लिन एवं कार्य की निरंतरता अति आवश्यक है। इस दौरान जिलाधिकारी ने 44 बच्चों को उपहार भेंट किया जिसमें स्कूल बैग एवं चाकलेट किट आदि शामिल था। निराश्रित महिला पेंशन पा रही 07 लाभार्थियों को एक एक अंगवस्त्र/शॉल भी भेंट किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह, महिला कल्याण विभाग की टीम व अन्य संबंधित मौजूद रहे।