थार में हरियाली हमारा सपना और संकल्प :- बोहरा

वार्ड संख्या 13 में लगाएं पौधे, एक घर एक पौधा अभियान के तहत् हुआ पौधारोपण
बाड़मेर । 06.10.2024 । थार नगरी, बाड़मेर को हरा7भरा बनाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौघा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में राविवार को अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में भामाशाह जोगेश मेहता के आर्थिक सहयोग से वार्ड संख्या 13 में डोर टू डोर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में 21 पौधे लगाएं गए ।
अभियान से जुड़े पर्यावरण कार्यकर्ता हरीश बोथरा ने बताया कि थार नगरी, बाड़मेर में हर घर के आगे पौधारोपण को लेकर पिछले 6-7 वर्षां से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिसके माध्यम से अब तक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा चुका है । इसी क्रम में रविवार को वार्ड संख्या-13 में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की अगुवाई में भामाशाह श्री जोगेश मेहता के आर्थिक सहयोग से 21 पौधे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि थार नगरी के हर घर के आगे पौधा हो, जिसके लेकर हमारी टीम लगातार पौधारोपण कर रही है । जिसमें आमजन व भामाशाहों का खूब सहयोग मिल रहा है । अमन ने कहा कि थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाना, हरियाली से युक्त बनाना हमारा सपना ही नही बल्कि हमारा संकल्प भी है । एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से घर-घर न्यूनतम लागत से पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है । एक दिन हमारा सपना व संकल्प अवश्य फलीभूत होगा ।
इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, जोगेश मेहता, बाबुलाल बोहरा, राजू गोलेच्छा, सम्पतराज सिंघवीं, रतनलाल लूणिया, हुकमीचन्द लूणिया, सुरेश भंसाली, अनिल भंसाली, अक्षय भंसाली, उदित जैन, जयेश भंसाली, वंश जैन, रूचि जैन सहित युवासाथी व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।