जिलाधिकारी खण्ड शिक्षाधिकारी-कड़ा, चायल, सिराथू एवं कौशाम्बी को शो-काज नोटिस जारी करने के दियें निर्देश
अधिशासी अभियंता-सिंचाई, अधिशासी अभियंता आरईडी एवं जिला आबकारी अधिकारी को सही आख्या प्रस्तुत न करने एवं भ्रमित रिपोर्ट देने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश-डीएम
उपदेश टाइम्स ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी
कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जनपद के 25 जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 81 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो का निरीक्षण किया गया, जिसकी आख्या रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा उदयन सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने गये सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों से एक-एक कर रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मि-डे-मील की गुणवत्ता एवं बच्चों के लर्निंग लेबल विषय पर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड-कड़ा, चायल, सिराथू एवं कौशाम्बी के कुछ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं मि-डे-मील की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी-कड़ा, चायल, सिराथू एवं कौशाम्बी को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता-सिंचाई, अधिशासी अभियंता आरईडी एवं जिला आबकारी अधिकारी को सही आख्या न प्रस्तुत करने एवं भ्रमित रिपोर्ट देने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपयुक्त स्वरोजगार व बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।