उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । बिरखेरा गांव में हुई हत्या के मामले में कुछ ग्रामीणों को फर्जी फंसाने के विरोध में गुरुवार को गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय आकर प्रदर्शन किया और मामले की जांच कर निर्दोष लोगों का मुकदमा खत्म करने की मांग की है।
थाना सुमेरपुर के बिरखेरा गांव निवासी
में बीते 23 सितंबर को गांव निवासी रामफल, कैलाश पाल, सुधीर कुमार, देवेंद्र सिंह, जगराम, दीपक पाल, विनोद कुमार, इंद्रपाल, जितेंद्र, राजेंद्र, लखनलाल, विमल पाल, विवेक पाल ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 23 सितंबर को गांव निवासी गोपीपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। जिसमें सदासुख, जयकरन उर्फ पतंगी, उदित नारायण व मूलचंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना में मूलचंद्र व उसके भाइयों सदासुख, जयकरन उर्फ पतंगी, उदित नारायन को गांव की पार्टीबंदी व रंजिश के कारण हत्या के मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। यह लोग निर्दोष हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस झूठे मुकदमें में मूलचंद्र व उदित नारायण जेल में निरुद्ध चल रहे हैं। ग्रामीणों ने एसपी से मामले की सही जांच कराकर निर्दोष लोगों का मुकदमा खत्म करने की मांग की है।