उपदेश टाइम्स कन्नौज
कन्नौज। कन्नौज के चर्चित रेप केस में साक्ष्य मिटाने के प्रयास में नीलू की जमानत लेने वालों ने उसके साथ गुरुवार को कोर्ट पहुंच कर जमानत वापस ले ली। जब जमानत लेने के लिए कोई और तैयार नहीं हुआ, तो पाक्सो एक्ट कोर्ट ने नीलू यादव को जेल भेज दिया। हालांकि नीलू यादव की इसी केस में 5 दिन पहले जमानत हो चुकी थी। वह गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। नाबालिग से रेप के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव 12 अगस्त से जिला जेल अनौगी में बंद है। इसी मामले में नवाब सिंह को बचाने के लिए उसके छोटे भाई नीलू यादव ने पीड़िता को मेडिकल कराने से रोकने और कोर्ट में बयान न देने के लिए लालच देकर दबाव बनाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने नीलू यादव का नाम साक्ष्य मिटाने के प्रयास के चलते 21 अगस्त को केस में शामिल किया था।
–इनसेट–
पाक्सो एक्ट कोर्ट से नीलू को भेजा जेल
जिसके बाद 3 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर करने पर नीलू को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद नीलू 27 सितंबर को जेल से रिहा हो गया था। उसी दिन पुलिस ने नीलू के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी थी। जिस कारण रिहाई होते ही नीलू फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई थीं। इसके बावजूद, पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को नीलू कोर्ट पहुंच गया। उसके साथ वो लोग भी थे, जिन्होंने साक्ष्य मिटाने के प्रयास के मामले में नीलू की जमानत ली थी। कोर्ट के समक्ष पेश होकर जमानतदारों ने अपनी जमानत वापस ले ली। जिसके बाद शाम को पाक्सो एक्ट कोर्ट से नीलू को फिर जेल भेज दिया। शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि जिन लोगों ने नीलू की जमानत ली थी। किसी कारणवश उन्होंने जमानत वापस ले ली। अन्य कोई नीलू की जमानत लेने को तैयार नहीं था। इसलिए पाक्सो कोर्ट से नीलू यादव को जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि नीलू यादव की कुछ जमानतदारों ने जमानत ली थी। उन्होंने किसी वजह से नीलू की जमानत वापस ले ली। इसलिए कोर्ट ने नीलू यादव पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया। जब पर कार्रवाई की जा रही है।
–इनसेट–
एक महीने में नीलू ने दूसरी बार किया सरेंडर
चर्चित रेपकांड में साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने वाले नीलू यादव को पुलिस 21 अगस्त से तलाश कर रही थी। 12 दिनों तक पुलिस से लुकाछिपी खेलने के बाद उसने 3 सितंबर को आसानी से कोर्ट में सरें डर कर दिया था। उस समय भी पुलिस की खूब किरकिरी हुईथी। ऐसे में एक बार फिर नीलू ने कोर्ट में सरेंडर कर के पुलिस को चुनौती दी है। 11 अगस्त की रात सपा नेता नवाब सिंह यादव ने चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में नाबालिग के साथ रेप किया था। पीड़िता की शिकायत पर रात में ही पुलिस ने उन्हें कॉलेज के एक कमरे से अरेस्ट कर 12 अगस्त को जेल भेज दिया था। इस दौरान नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ को लालच देकर उसका मेडिकल न कराने और कोर्ट में बयान देने से रोकने का दबाव बनाया था। ये मामला तब सामने आया था। जब रेप कांड में सह आरोपी पीड़िता की बुआ को पुलिस ने 21 अगस्त को अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान उसने सच कबूल करते हुए नीलू पर आरोप लगाते हुए बताया था कि पीड़िता के बयान बदलवाने और मेडिकल परीक्षण न कराने के लिए नीलू ने उसके एक करीबी के बैंक अकाउंट में 4 लाख रुपए ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद से नीलू फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीम लगी रहीं। नीलू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।