फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखााबाद। उखरा के दो दर्जन ग्रामवासियों का मानवीय आधार पर ध्यानरखा जाना चाहिए प्रदेश सचिव सपा उखरा गांव नवाबगंज में गत दिन दो दर्जन घरों को बुल्डरोजर से गिराने पर सपा के प्रदेश सचिव डा.जितेंद्र यादव ने कहा कि शासन को मानवीय आधार पर ऊखरा की जनता को समय दिया जाना चाहिए। डा.जितेंद्र सिंह यादव बघार स्थित मेडिकल कालेज में पत्रकार वार्ता में कहा कि गत दिन मैने नवाबगंज स्थित ऊखरा गांव में ग्रामवासियों से मिले मैने देखा कि दो दर्जन घरों को गिराया गया उनका घरेलू सामान भी दब गया था। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से ऊखरा वासियों को इंदिरा आवास सहित अन्य सहायता दी जानी चाहिए।
वहां के लोगो का कहना है कि प्रशासन से ग्रामवासियों को कोई नोटिस नहीं दिया।यह जांच का विषय है। यह पूछे जाने पर कि प्रशासन में केस हार जाने के बाद ऊखरा के लोग उच्च न्यायालय गए वंहा भी हार गए इस पर डा.यादव ने कहा कि भले ही उखरा के लोग केस हार गए पर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर उखरा के दो दर्जन लोगो को कुछ समय दिया जाना चाहिए जिससे वह लोग अपनी व्यवस्था कर सकते।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव द्वारा भड़काने पर ऊखरा के लोगो पर सही बुलडोजर चला इस पर कहा कि मेरी छोटी बहन को मानवीय आधार पर ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैने वहा के लोगो की खाने पीने की कल व्यवस्था कर दी।आज भी भेजा है और लगातार खाने व्यवस्था जब तक वह लोग व्यवस्थित नही हो जाते तब तक जारी रहेंगे।इस प्रेस वार्ता में प्रमुख लोग मौजूद रहे।