फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में लेखपालों के सरकारी अभिलेखों को फाडऩे के साथ दौड़ा दौड़ा कर मारपीट आदि के मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर 01 अक्टूबर 2024 को फर्रुखाबाद तहसील परिसर में शुरू हुई लेखपालों की हड़ताल आज भी जारी रही।पुलिस ने इस प्रकरण में चार महिलाओं समेत 16 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) सुभाष चंद्र प्रजापति ने आज दोपहर गुरुवार को फर्रुखाबाद तहसील सदर में हड़ताली लेखपालों की प्रमुख मांग सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने का ज्ञापन लेने के बाद दी।
इधर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद फर्रुखाबाद शाखा के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी करवाई होने के उपरांत आज गुरुवार देर कोई निर्णय दिए जाने की संभावना बन सकती है।
पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने 28 सितंबर 2024 को उखरा गांव में करीब 25 मकानो के अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किए जाने के बाद 30 सितंबर 2024 को उखरा गांव में पहुंची थी।
राजस्व प्रशासन टीम के लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह व सौरभ पांडे आदि के ऊपर आरोपी ग्रामीणों ने हमला बोलते हुए सरकारी रिकॉर्ड फाडऩे , कार्यों में बाधा डालते हुए मारपीट की। नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर निवासी लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह की 30 सितंबर को दी गई थी।
तहरीर पर थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी संजेश यादव उर्फ संजू व तीन नामजद तथा कुछ अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज गुरुवार सुबह उखरा गांव में दविश देखकर चार महिलाओं समेत राजीव उर्फ राजेश यादव व राहुल उर्फ आयुष व संजेश यादव ऊर्फ संजू व हाकिम सिंह व राजनेश उर्फ रत्नेश व नन्हे उर्फ अनुज व रामरहीश व केश राम व ब्रह्म किशोर व आशीष कुमार व अंकुल व सुबोध उर्फ आशीष कुल 16आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।