फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखााबाद। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर डफरपुर में सांसद मुकेश राजपूत के स्कूल माता चंद्रावती में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व छात्रों ने राष्ट्रगीत की धुन पर प्रस्तुति दी।जिलाधिकारी बीके सिंह ने कहा छात्र व छात्राएं नए भारत का भविष्य है सभी मेधावियों को अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है इसलिए राष्ट्र की प्रगति में मेधावी छात्र और छात्राओं का योगदान होता है।
दो महापुरुषों की इस जन्म जयंती पर युवा पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसे महापुरुष जिन्होंने हिंसा के रास्ते को न चुनकर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर भारत को आजाद करने का कार्य किया। आज उन्हीं के कारण हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा भारत को आधुनिक बनाने के लिए मेधावियों की महत्वपूर्ण भूमिका है भारत प्रगति के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित महात्मा गांधी गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उनके विचारों से सीख लेने की आवश्यकता है ऐसे महापुरुष जिन्होंने इस भारत के नवनिर्माण में अपना अद्वितीय योगदान दिया है, भारत को आजाद करने के लिए जिन्होंने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया।इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा ने किया।