मसूरिया दीन पासी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी, मसूरिया दीन पासी ने 200 जातियों को जरायम एक्ट से मुक्ति दिलायी थी
उपदेश टाइम्स ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी
कौशाम्बी। आज जनपद कौशाम्बी मे दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को महाशय मसूरिया दीन पासी की जयंती समारोह पश्चिम शरीरा मंझनपुर कौशाम्बी में मनाया गया। मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जयंती धूमधाम से मनाई गई, मुख्य अतिथि राजीव पासवान एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने कहा की 1 वर्ष पहले संविधान सभा के सदस्य महाशय मसूरिया दीन पासी की मूर्ति सब के सहयोग से लगवाने का काम किया और कहा कि दबे कुचले शोषित लोगों से संपर्क करते रहे तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे यही कारण है कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार महाराष्ट्र तथा नागालैंड सहित बहुत से राज्यों में महाशय मसूरिया दीन पासी जी का जन्मदिन आज भी धूमधाम से मनाया जाता है और उनके कार्यों को याद किया जाता है।
1932 से 1944 के बीच बापू मसूरिया दिन पासी जी का अधिकतर समय जेल में व्यतीत हुआ 1935 में ऑल इंडिया डिस्पैच क्लास लीग में सम्मानित किये गए और विभिन्न जाति सूचक अधिनियमों के विरुद्ध आवाज बुलंद की। इन्हीं अधिनियम में एक अधिनियम जरायम क्रिमिनल एक्ट 1871 था जिसमें पासी समाज के साथ-साथ 200 अन्य जातियों के युवकों को क्रिमिनल माना जाता था और नवयुवकों को 15 साल के होते ही इन्हें नियमित रूप से थाने में जाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी पड़ती थी और इन्हें इनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता था उनके विरुद्ध बाबू मसूरिया दीन पासी जी ने आवाज उठाई और निरंतर संघर्ष किया संघर्ष के कारण ही आजादी के पूर्व ही कई जातियों को जरायम क्रिमिनल एक्ट से हटा दिया गया था किंतु पासी समाज के साथ अन्य कुछ जातियां आजादी के बाद भी इससे प्रभावित रही इन्हीं के लिए अपने सांसद के भीतर वह बाहर आवाज उठाई तथा कांग्रेस के शीर्षक नेताओं के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया इनके परिणाम स्वरुप 20 वर्ष के कठिन संघर्ष के उपरांत ही पासी समाज के साथ अन्य जातियों को भी इस एक्ट से मुक्ति मिली और वह भी समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित हुई और कहा कि हर वर्ष अक्टूबर मास में बड़े स्तर पर महाशय मसूरिया दीन पासी जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
मुख्य रूप से राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कारन सोनकर जी प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास पासी चंचल पासी प्रदेश सचिव विक्रम पासी आजाद पासी अवधेश पासी अखिलेश भारतीय रवि भारतीय सतीश पासी राममोहन पसिमोहन पासी जितेंद्र पासी रविंद्र पासी बबलू पासी रंजीत पासी विनय कुशवाहा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सुनील जायसवाल जिला अध्यक्ष कौशाम्बी प्रदीप श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष जीवित प्रकोष्ठ प्रयागराज आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।