मैच रेफरी ने तीसरे दिन का खेल किया रद्द, मायूस होकर लौटे दर्शक
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बारिश से आउटफील्ट गीली होने के कारण तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका। सुबह मैच रेफरी जेफ क्रो ने मैदान के अंपायरों व पिच क्यूरेटर के साथ निरीक्षण करने के बाद दोपहर को दो बजे तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया। ऐसे में अब सिर्फ दो ही दिन का खेल बाकी बचा है, इससे मैच के ड्रा होने के आसार भी अधिक हो गए हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिनों में से सिर्फ पहले ही दिन केवल दो सत्र का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 35 ओवर तक बल्लेबाजी की थी। ऐसे में यदि मैच ड्रा होता है तो भारत के विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है। क्योंकि, अब भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनानी है तो उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन व पांच टेस्ट मैचों में से पांच को जीतना बेहद जरूरी है। छुट्टी का होने के चलते सभी स्टैंड दर्शकों से भरे हुए थे। मैच रेफरी के आज मैच रद्द होने की घोषणा के बाद दर्शकों के चेहरे पर मायूसी छा गई। तीसरे दिन सुबह से ही मौसम साफ था, ऐसे में दर्शकों को पूरी उम्मीद थी कि मैच जरूर होगा। शनिवार को हुई बारिश के कारण ग्रीन पार्क की आउटफील्ट कई स्थानों पर गीली थी। ऐसे में मैच रेफरी जेफ क्रो ने सुबह दस बजे पिच और 30 यार्ड का जायजा लिया और कई स्थानों पर आउटफील्ट अधिक गीली मिली। ऐसे में मैच रेफरी ने दोपहर 12 बजे फिर से निरीक्षण करने की घोषणा की। इस बीच लगातार मैदान कर्मियों की ओर से आउटफील्ट को सुखाने का काम जारी रहा। सुबह नौ बजे से बैठे दर्शकों में पूरी तरह से मायूसी छा गई।