पेयजल एवं स्वच्छता मेले में घरेलू सामान के बेहतर ढंग से उपयोग के संबंध में दी गई जानकारी

उपदेश टाइम्स एटा
एटा।विकासखंड अवागढ़ के ग्राम पंचायत बरई कल्याणपुर में जल जीवन मिशन की टीम के द्वारा स्वच्छता मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को साफ सफाई संबंधित वस्तुओं के इस्तेमाल करने का सही तरीका एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बताया गया की पीने वाले पानी को ढक कर रखें, पानी निकालने के लिए दंडीदार लोटे का प्रयोग करें एवं जमीन से कम से कम डेढ़ फीट की ऊंचाई पर रखें साबुन रखने के लिए धक्कनदार साबूनदानी का इस्तेमाल करें। प्रशिक्षक रश्मि ने बताया कि यदि हम अपने दैनिक दिनचर्या की आदतों में अज्ञात हम थोड़ा सा भी परिवर्तन कर लेते हैं तो 70% बीमारियों से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, कोऑर्डिनेटर महिनूर रहमान अल्का, शिवानी, रवि कुमार, रामनिवास, विशाल कुमार, दुर्गेश उपस्थित रहे।