दो दिन पूर्व थाना पिलुआ क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर लूट के माल तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित गिरफ्तार
उपदेश टाइम्स एटा
एटा।घटना का विवरण दिनांक 17.09.2024 को वादी योगेश पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी चित्तरपुर थाना निधौली कलाँ जनपद एटा द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 17.09.2024 की प्रात: वादी दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर आया था तथा एटा बस स्टैंड से एक ऑटो में बैठकर अपने गांव जा रहा था तभी एटा-निधौलीकलां रोड पर हजारा नहर के अरथरा पुल के पास ऑटो चालक तथा ऑटो में बैठे दो अन्य व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 10,000 रुपए तथा मोबाइल Vivo Y20 लूट लिया है। इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मुअसं- 125/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 03 अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
अनावरण तथा गिरफ्तारी
दिनांक 19.09.2024 को थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज तथा सीडीआर के अवलोकन से उक्त घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त राजू उर्फ राजुद्दीन को रेलवे स्टेशन के पास समय रात्रि करीब 00:48 बजे तथा अभियुक्त राहुल और अजय को नगला पोता के सामने बनी दरगाह के पास बने गैराज के पास से समय रात्रि करीब 01.10 बजे गैराज से घटना में प्रयुक्त ऑटो, लूटे गए मोबाइल फोन तथा 2840 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया है।

सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
परिवार परामर्श केंद्र ने टूटने के कगार पर खड़े पारिवारो को मिलाया
26 वर्षीय विवाहित महिला का फांसी पर लटका मिला शव पूर्व में न्यायालय के माध्यम से पहुंची थी ससुराल,
ग्रामीण समाज कल्याण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर छात्र छात्राओ ने दी परीक्षा
भारतीय किसान यूनियन हलधर के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी द्वारा की गई प्रेस वार्ता 