सीएसजेएमयू, में 39वें समारोह का राज्यपाल की अध्यक्षता में होगा आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मानद उपाधि से किया जाएगा सम्मानित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में शनिवार को 39वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा कुलाधिपति आंनदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ अभय जेरे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहेंगी इससे पहले कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक व विवि प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया गया इस दौरान भव्य दीक्षांत समारोह की हुबहू तस्वीर तैयार की गई प्रोफेसर डॉ वर्षा गुप्ता ने चांसलर और प्रोफ़ेसर डॉ बृष्टी मित्रा ने वाइस चांसलर की भूमिका में रिहर्सल किया। इस दौरान शोभायात्रा से लेकर मेडल वितरण तक होने वाले कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। रिहर्सल के दौरान मंच संचालन का दायित्व डॉ श्रेया सिंह ने संभाला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर. विनय कुमार पाठक सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया अभ्यास सत्र में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी शामिल हुए कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, सभी डीन, निदेशक और विभागाध्यक्ष ने रिहर्सल में हिस्सा लिया मंच की तैयारियों को परखा समारोह में कुल 105 मेडल वितरित किए जाएंगे जिसमें एक चांसलर्स गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल 33 ब्रॉन्ज मेडल, 12 वॉइस चांसलर गोल्ड मेडल के साथ प्रायोजित मेडल भी होंगे इस बार दीक्षांत समारोह में 118737 छात्र छात्राओं को डिग्री वितरित की जाएगी जिसमें 54.52 प्रतिशत 64731 की संख्या में महिलाएं, एवं 45.48 प्रतिशत की भागीदारी के साथ 54006 पुरुष हैं।