जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक
उपदेश टाइम्स ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी
कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।
बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि प्राइवेट व सरकारी स्कूल की छुट्टी के समय जाम की समस्या बन जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने टै्रफिक इंस्पेक्टर को स्कूलों की छुट्टी के समय अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर यातायात सुगम कराने के निर्देश दियें। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मंझनपुर से वाया शीतलाधाम देवीगंज से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरूआत अभी तक नहीं की गई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडबेज को पुनः पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें। बैठक में नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ ने बताया कि खेल का मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था, परन्तु उक्त जमीन पर बोर्ड खेल का मैदान बनाये जाने के लिए सहमत नहीं है।जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान के लिए अन्य जगहों पर जमीन चिन्हित कर जल्द प्रस्ताव दिया जाए बैठक में व्यापारियों द्वारा सैनी एवं लेहदरी रोड पर बैरीकेटिंग कराये जाने की माग पर जिलाधिकारी ने ट्रेफिक इंस्पेक्टर को समुचित स्थान पर बैरीकेटिंग कराने के निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।