साथी की मौत पर किन्नरों नें किया हंगामा, मुकदमा दर्ज पुलिस ने चार को लिया हिरासत में
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद साथी की गोली लगनें से हुई मौत के मामले में किन्नरों नें कोतवाली फतेहगढ़ व कोतवाली मोहम्मदाबाद में हंगामा कर कार्यवाही की मांग की| पुलिस नें मामले में मृतक किन्नर की शिष्या पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला चूड़ा मुरहास निवासी रामशंकर ऊर्फ सुनीता किन्नर पुत्री राम स्वरूप की गोली लगनें से मौत हो गयी| मामले की जानकारी होनें पर बड़ी संख्या में किन्नर कोतवाली फतेहगढ़ और कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचे साथी की मौत पर सख्त कार्यवाही की मांग की| कोतवाली फतेहगढ़ पर तो बड़ी संख्या में किन्नर आ धमके और उन्होंने ताली बजाते हुए विरोध दर्ज कराया| मामले की सूचना पर पुलिस बल मौके पर आ गया| बाद में पुलिस नें मृतक किन्नर सुनीता के साथ रह रही महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| कार्यवाही के भरोसे पर किन्नर वापस लौटे|जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके पर 315 बोर का तमंचा एक खोकबा दो कारतूस मिले दरोगा मानसिंह ने पंचनामाबाद सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था पुलिस ने नगला चूड़ा निवासी नंदराम शिवकुमार पट्टी खुर्द निवासी नसीरुद्दीन एवं थाना नवाबगंज के बसली निवासी सुशील पांडे की पत्नी सोनी पांडे को हिरासत में ले लिया वह बीते करीब 6 माह से किन्नर सुनीता के साथ रहती थी सुनीता ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान हम सभी लोग सुनीता किन्नर के मकान में शराब पी रहे थे उसी समय तमंचा की छीना झपटी में सुनीता के सीने में गोली लग गई नजदीक से घटक गोली लगने से सुनीता की हालत गंभीर हो गई शिवकुमार एवं नंदराम ने पुलिस को बताया कि सुनीता के पड़ोस में हम लोग रहते हैं और घटना के समय अपने मकान के सामने मौजूद थे पुलिस हादसे में गोली लगने अथवा गोली मारने की जांच की उलझी हुई गुत्थी सुलझाने में लगी है