ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की अपनी मांगों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर आज दिनांक 25. 8. 2024 को ई पी एस 95 n a c राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक सम्मानित मंडल व जिलों के पदाधिकारियोॅ सदस्यों एवं ई पी एस 95 पेंशनरों की उपस्थित के साथ रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में मंडल उपाध्यक्ष जी पी पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति संख्या बल से ही होती है इसलिए संख्या बल बढ़ायेॅ और संगठित रहते हुये माॅगे मंजूर होने तक इस हठ धर्मी सरकार से आखरी दम तक लड़ना है और अपना हक लेकर रहना है प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओम शंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी चार सूत्रीय माॅगेॅ रुपया 7500 प्लस डी ए आयुष्मान योजना के अंतर्गत पति पत्नी को चिकित्सीय सुविधा आदि मांगे मंजूर कराने के लिए विगत 8 वर्षों से पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आंदोलन किये निर्णायक श्रम मंत्री वित्त मंत्री सी पी एफ सी प्रधानमंत्री से कई दौर की हुई वार्ताओं में दिए गएi आश्वासन के बाद भी आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया विगत माह 29 व 30 जुलाई को सी डब्लू सी की हुयी मीटिंग 31 जुलाई को जंतर मंतर में ध्यानाकर्षण विशाल जनसभा मे 11 सांसदों ने आकर मांगों का समर्थन कर सहयोग करने का आश्वासन दिया जिसे ई पी एफ ओ कमिश्नर व श्रम सचिव ने संज्ञान लेकर वार्ता हेतु बुलाया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अलग-अलग हुई वार्ता मे कहा कि आपका काम हो रहा है इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा जिसके लिये कमांडर अशोक रावत ने सरकार को 31 अगस्त तक का समय दिया इसी पर तिवारी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 अगस्त तक हमारी मांगेॅ मंजूर नहीं की जाती है तो उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा उपचुनाव में संवेदन हीन झूठे आश्वासन देने वाली सरकार को सबक सिखायेॅगे।
बैठक को सुंदरलाल पांडे जय रूप सिंह परिहार कृपा शंकर शुक्ला पी सी मिश्रा सुधा निगम पुत्तू सिंह अशोक कुमार यादव कुशवाहा बिरजन बाबू सचान बसंत लाल लालमन अरुण चतुर्वेदी रामदयाल शर्मा सुधीर कुमार मिश्रा उदयवीर सिंह यादव जितेंद्र पाल आदि लोगोॅ ने सम्बोधित किया।
बैठक मे प्रमुख रूप से ओ एन वाजपेई डी एन शुक्ला हर प्रसाद शुक्ला आर पी गुप्ता एस पी मिश्रा आर के पांडे हरिशंकर शुक्ला जय सिंह सचान पी एन तिवारी रमाकांत सचान जे पी पाठक डीके श्रीवास्तव के के मिश्रा गंगासागर चंद्र प्रकाश सर्वेश सिंह राठौर अनिल सक्सेना धनगर सकूर अहमद अफसर अली कवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
अंत में जी पी पाठक ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में माॅगो के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस गूंगी बहरी हठ धर्मी संवेदनहीन वादा खिलाफी करने वाली सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार रहना है इसी के साथ ही मंडल के समस्त जिलोॅ से आए हुए साथियों का अभिनंदन कर आभार ब्यक्त करते हुए सभा का समापन किया गया संचालन जय रुप सिंह परिहार ने किया।