अवनीश दीक्षित की बढ़ी मुश्किले आवास का पुलिस ने किया आंकलन
बॉक्स में
नौ लाख रुपये की लिफ्ट, इटालियन मार्बल, विदेशी फर्नीचर सहित कीमत दस करोड़
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवनीश दीक्षित के घर में अनाधिकृत प्रवेश रहे हैं इस सूचना के आधार पर कई थानों की फोर्स के साथ एसीपी कोतवाली आशुतोष अवनीश के घर पहुंच करीब तीन घंटे तक घर में रही पुलिस के साथ एक्सपर्ट ने घर के अंदर की सजावट, हर कीमती चीज के आकलन की सूची तैयार की कीमत का अनुमान भी लगाया शुक्रवार को रिपोर्ट डीसीपी साउथ को सौंपी गई किदवई नगर एच ब्लॉक स्थित अवनीश दीक्षित के मकान की कीमत करीब दस करोड़ रुपये आंकी गई है किसी अनजान के घर में दाखिल होने की सूचना पर गुरुवार को संपत्ति आंकलन कर्ता के साथ पहुंची पुलिस ने अनुमान लगाया है पुलिस को घर में करीब नौ लाख रुपये से लगी लिफ्ट के अलावा इटालियन मार्बल, विदेशी मिरर, विदेशी फर्नीचर व बाथरूम में महंगी टोटियां लगी मिलीं घर के अंदर की हर छोटी बड़ी चीज की सूची बनाने के बाद जब पुलिस ने अवनीश दीक्षित से पूछताछ की तो उसने लिफ्ट तोहफे के तौर पर मिलने और अन्य चीजें उधार में लाने की बात कही जब पुलिस ने उससे दुकानों व सप्लायरों का ब्योरा मांगा तो उसने कहा याद नहीं साथ ही कहा कि साज सज्जा में कितना पैसा खर्च हुआ यह बता पाना संभव नहीं है इस पर पुलिस ने सामान बेचने या सप्लाई करने वालों की सूची बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है सूत्रों का कहना है कि पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि करोड़ों रुपये के घर के लिए आखिर कितना पैसा अवनीश ने चुकाया बगैर पैसा दिए जबरन सामान तो नहीं किसी से लिया गया अगर ऐसी कोई जानकारी सामने आई तो अवनीश की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं वहीं डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि अवनीश दीक्षित के घर में कुछ लोगों के घुसने की जानकारी मिली थी इस पर एसीपी कोतवाली आशुतोष कई थानों की फोर्स के साथ वहां पहुंचे ताला खोलने वालों से पूछताछ की गई और एतिहा त के तौर पर घर में रखे सामान को सूचीबद्ध किया गया है, ताकि भविष्य में कोई सामान गायब न हो सकें।