भारतीय बाल रोग अकादमी ने दिव्यांग बच्चों के बीच चैरिटी कार्यक्रम का किया आयोजन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्राचार्य डॉ संजय काला ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज भारतीय बाल रोग अकादमी ने आई ए पी चैरिटी डे के अवसर पर दिव्यांग डेवलेपमेंट सोसायटी दर्शन पुरवा में दिव्याँग बच्चों के बीच चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में 30 दिव्याँग बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन GSVM मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय काला ने किया। कार्यक्रम में दिव्याँग बच्चों को थर्मश एवम गिफ्ट दिये गये उनको लंच कराया गया उनको हेल्थ चेकअप के लिए रजिस्टर किया गया ,इनका फ्री हेल्थ चेकअप शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा कोई भी समस्या या बिमारी होने पर इन दिव्यांग बच्चों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।इस कार्यक्रम में बालरोग अकादमी के अध्यक्ष डा यशवंत राव,सचिव डॉ अमितेश यादव, दिव्यांग डेवलेपमेंट सोसायटी की सचिव मनप्रीत कौर कालरा, जिया फातिमा, अर्चना आडवाणी,सूरज सर एवं तुषार साहनी उपस्थिति रहे। शाम को होटल रीजेंटा में कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी हुआ जिसमें डॉ सुनील तनेजा, डॉ विवेक सक्सेना,डॉ पूनम गंभीर,डॉ वी के टंडन, डाक्टर पंकज टंडन, डॉ पदमकांत, डॉ सुबोध बाजपई एवं अकादमी के लगभग 45 डॉक्टरों ने प्रतिभाग लिया।