केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मांगें माने जाने पर पेंशनर फोरम में खुशी की लहर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
राजेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में पेंशनर फोरम की कार्यकारिणी की बैठक आर.के.एम जिम पांडुनगर कानपुर में सम्पन्न हुई जिसमें महामंत्री आनंद अवस्थी तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा फोरम की निम्नलिखित मांगो को स्वीकार करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और इसके लिये मंत्रालय को बधाई दी, कैशलेश सीजीएचएस सुविधा पेंशन भोगियों के लिए अनिवार्य करना और प्रवेश के समय अग्रिम जमा, भुगतान लेने का कोई प्रावधान न करना, संक्रमण नियंत्रण के लिए लाभार्थियों से अलग से शुल्क न लेना एवं अस्पताल के लिए संक्रमण नियंत्रण बनाए रखना आवश्यक करना, सीजीएचएस लाभार्थियों से सीजीएचएस कार्ड की फोटो कॉपी की मांग न करना, अस्पताल में भर्ती लाभार्थियों और आपात स्थिति के लिए किसी अलग से अनुमति पत्र की आवश्यकता न होना, रेफरल मेमो पर स्टांप अनिवार्यता खत्म करना, दवाईयां हमेशा कम्प्यूटर से लिख कर देना, आहार अनुपूरक, कॉस्मेटिक वस्तुओं को नुस्खे में शामिल न करना, हर अस्पताल में एक समर्पित सीजीएचएस कियॉस्क (सहायता डेस्क) स्थापित करना, यह सुनिश्चित करना कि नोडल अधिकारी का नाम और संपर्क नंबर प्रमुखता से एक सूचना पट्ट मे प्रदर्शित किया गया हो नोडल अधिकारी में किसी भी बदलाव के बारे में तुरंत सीजीएचएस को सूचित किया जाना चाहिए, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीजीएचएस लाभार्थियों को बिना रेफरल के सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञों से सीधे ओपीडी परामर्श लेने की अनुमति देना, अस्पताल रेफरल के प्रिंट आउट की एक स्कैन की गई प्रति अपने पास रखेगा और लाभार्थी को मूल प्रिंट आउट वापस कर देगा, डिस्चार्ज के समय पेंशन भोगी लाभार्थियों द्वारा बिलों को सत्यापित और हस्ताक्षरित किया जाना है, तथा 8 वां वेतन आयोग के गठन करने 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 7500 की जाए तथा बैठक मे प्रमुख रूप से आनंद अवस्थी, बीएल गुलाबिया, सत्य नारायण, सुभाष भाटिया, साहब दीन यादव, अरुणेश तिवारी आदि लोग शामिल रहे।