पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक शुरू रहेगा
दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रूखाबाद। आगामी 23 अगस्त 31 अगस्त तक निम्न तिथियों पर विभिन्न शहरों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाडिय़ों का संचालन शुरू किया जायेगा । यह जानकारी आज गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल रेल प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि पुलिस परीक्षार्थी परीक्षा में आने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए अनारक्षित विशेष गाडिय़ों को पुनर्निर्धारित कर निम्नवत चलाया जायेगा।
रेल सूत्र ने बताया कि 05111 कासगंज-रावतपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को कासगंज से 16.00 बजे प्रस्थान कर गंजडुडवारा से 16.47 बजे, पटियाली से 16.57 बजे, दरियावगंज से 17.12 बजे, कायमगंज से 17.35 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, फतेहगढ़ 19.02 बजे, कमालगंज से 19.20 बजे, खुदागंज से 19.30 बजे, गुरसहायगंज से 19.42 बजे, जसोदा से 19.54 बजे, कन्नौज से 20.07 बजे, अरौल मकनपुर से 20.22 बजे, बिल्हौर से 20.37 बजे, उत्तरीपुरा से 20.52 बजे, बर्राजपुर से 21.04 बजे, चौबेपुर से 21.17 बजे, मन्धना से 21.28 बजे तथा कल्यानपुर से 21.38 बजे छूटकर रावतपुर से 22.05 बजे पहुँचेगी।
इसके बाद वापसी यात्रा में 05112 रावतपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को रावतपुर से 22.40 बजे प्रस्थान कर बर्राजपुर से 23.07 बजे बिल्हौर से 23.30 बजे, कन्नौज से 23.52 बजे, दूसरे दिन गुरसहायगंज से 00.15 बजे, कमालगंज से 00.34 बजे, फतेहगढ़ से 00.52 बजे, फर्रूखाबाद से 01.15 बजे, कायमगंज से 01.42 बजे, दरियावगंज से 02.07 बजे, गंजडुडवारा से 02.27 बजे छूटकर कासगंज 04.00 बजे पहुॅचेगी,इसगाड़ी में ेंएस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।
रेल प्रवक्ता के अनुसार05113 कासगंज-मथुरा कैण्ट अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 24, 25 एवं 31 अगस्त,2024 को कासगंज से 18.40 बजे प्रस्थान कर सिकन्दरा राव से 19.05 बजे तथा हाथरस सिटी से 19.37 बजे छूटकर मथुरा कैण्ट 20.30 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद वापसी यात्रा में 05114 मथुरा कैण्ट-कासगंज अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 24, 25 एवं 31 अगस्त,2024 को मथुरा कैण्ट से 21.00 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 21.35 बजे तथा सिकन्दरा राव से 22.02 बजे छूटकर कासगंज 22.40 बजे पहुंचेगी ।
\ इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। इसके साथ ही24, 25 एवं 31 अगस्त,2024 को पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली गाडिय़ाँ मे फर्रूखाबाद से 24, 25 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेण्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी फर्रूखाबाद से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर 10.00 बजे के स्थान पर 13.00 बजे चलाई जायेगी एव- कासगंज से 24, 25 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ जं0 अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज से फर्रूखाबाद के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 17.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी ।
रेल सूत्रों के अनुसार- लखनऊ जं0 से 24, 25 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05379 लखनऊ जं0-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी रावतपुर से वि वि फर्रूखाबाद के मध्य 65 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 11.55 बजे के स्थान पर 13.00 बजे चलाई जायेगी