सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस पर जिले के बिधनू विकास खंड में आयोजित किया गया विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हुए पुरस्कृत 20 छात्र
नागरिकों के कल्याण और भलाई को बढ़ावा देता है सुशासन दिवस
(कानपुर):- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर आज एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के बिधनू विकास खंड में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था सुशासन दिवस एवं विकसित भारत- जी राम जी। कार्यक्रम में एक विषयागत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर 20 विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभाग के नामित जादूगर सुरेश एंड पार्टी द्वारा मनोरंजक माध्यम से लोगों को सुशासन दिवस एवं वीबी- जी राम जी के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिधनू के ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि सरकार की जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन के संबंध में नागरिकों को अधिक जागरूक करने के लिए 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन का संकल्प है सुशासन दिवस, जिसे हर सरकारी कर्मी व नागरिक को लेना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, सदस्य, जिला पंचायत दिनेश यादव ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी है। इस योजना से लक्ष्य है कि विकसित ग्राम पंचायत से विकसित भारत की ओर हम सब दृढ़ता से बढ़े और इसकी प्राप्ति करें। अब गांवों में रहने वाले लोगों को अधिक काम मिलेगा। जिससे घर-घर खुशहाली और संपन्नता आएगी।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि सोनू पासवान, जिला पंचायत सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि वीबी- जी राम जी से अब बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान होंगे। साथ ही समय पर मजदूरी का भुगतान होगा। भुगतान में देरी होने पर इस योजना में मुआवजा मिलने का भी प्रावधान किया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायत न सिर्फ मजबूत होंगी बल्कि विकसित भी होंगी। अपना देश विकसित तभी होगा जब हमारी ग्राम पंचायतें विकसित होंगी।
मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि सुशासन दिवस का मकसद केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि प्रशासनिक सोच में बदलाव है। नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, सरकारी सेवाओं गुणवत्ता सुधार लाने, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और नीति व जमीनी हकीकत के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य से ये दिन मनाया जाता है।
आज सरकारी कार्यों में ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करने व लाभ लेने वाले लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। पहले बुजुर्ग लोगों को पेंशन इत्यादि प्राप्त करते रहने के लिए कष्ट उठाकर जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था। अब सरकार ने घर बैठे मोबाइल फोन द्वारा बुजुर्ग लोगों को यह सुविधा प्रदान कर दी है।
लोगों की भी ज़िम्मेदारी है कि वे विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहें। साथ ही सरकारी लाभ लेने में किसी भी प्रकार पीछे न रहें।
सुशासन के लिए ही राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस रणनीति है। जिसमें सभी सरकारी सेवाओं को आम आदमी के लिए उनके इलाके में, आम सेवा वितरण केन्द्रों के माध्यम से सुलभ बनाना और दक्षता, पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
लखनऊ से आए जादूगर सुरेश एंड पार्टी द्वारा जादू के हैरतअंगेज़ करतबों के माध्यम से लोगों को मनोरंजक माध्यम से विषयागत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी थे आर्यन, योग पांडे, सौम्या, कल्याण, मिथलेश, वंशी, देवांश, नित्या, पवन, शरद, सौरभ, आदर्श निगम, दिनेश यादव, विनीत, नरेश, अवधेश, राजकमल, सुशील विश्वकर्मा, आशि व जगदंबा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे डॉ मिनी अवस्थी, सर्जन, सीएचसी बिधनू, डॉ मनीष अवस्थी, पशु चिकित्साधिकारी, बिधनू, रामदेव शुक्ला, पीयूष त्रिपाठी, कल्याण, भूपेंद्र व अन्य स्थानीय लोग।

शास्त्री नगर में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पाल सम्मेलन में गूंजा ‘शिक्षा और संगठन’ का मंत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कानपुर के जेसीपी (लॉ एंड आंर्डर) आशुतोष कुमार प्रोन्नत मिला एडीजी का पदभार
अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
काव्य पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिया के विजेताओं को किया गया सम्मानित 