कानपुर में महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ जगह जगह मनाया गया
उपदेश टाइम्स कानपुर
कानपुर :- कानपुर में हिन्दू धर्म रक्षक परम पराक्रमी चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव जगह जगह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
युवा पासी महासभा द्वारा बर्रा दो यादव मार्केट पासी चौक में युवा पासी महासभा के अध्यक्ष नीरज पासी एडवोकेट की अगुवाई में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व खिचड़ी वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
युवा पासी महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज पासी नें बताया की भारत में पासी मार्शल कौम रही है जिसने अवध सहित सम्पूर्ण भारत में राज्य करने का कार्य किया है जिसका उल्लेख अंधकार युगीन भारत नामक इतिहास की पुस्तक में इतिहासकार काशीप्रसाद जायसवाल नें किया है और वह लिखते है की हिन्दू समाज कों पासियों का ऋणी होना चाहिये क्योंकि हिन्दू समाज की रक्षा के लिये पासियों नें कभी मुगलों के साथ कभी अंग्रेजो के साथ युद्ध कर हिन्दू समाज की रक्षा की!
श्री पासी नें आगे बताया की महाराजा बिजली पासी के बारह किले थे जो उनकी समृद्धिशालिता की मिशाल थे! महाराजा बिजली पासी का लखनऊ स्थित बंगला बाजार में किला आज भी पासियों की गौरवशाली परंपरा का बखान कर रहा है! महाराजा बिजली पासी कार्यक्रम में लोगों नें खिचड़ी भोज का आनन्द लिया, खिचड़ी लेने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा
महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव के आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज पासी एडवोकेट, उमाशंकर त्यागी एडवोकेट,राहुल पासवान एडवोकेट, विमल पासी एडवोकेट, आर्यन पासी, दीपक पासवान, करण पासी, मुकेश पासी, मुरलीधर पासी, विनोद पासी, अंकित शर्मा, अविनाश कुमार जीतू पासवान, मनोज पासवान, प्रेमा देवी, आकाश वर्मा, अनीता देवी, मनोज सिंह सिसोदिया, राजेश सिंह अर्कवंशी, मालती सिंह सिसोदिया, रवि पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

शास्त्री नगर में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पाल सम्मेलन में गूंजा ‘शिक्षा और संगठन’ का मंत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कानपुर के जेसीपी (लॉ एंड आंर्डर) आशुतोष कुमार प्रोन्नत मिला एडीजी का पदभार
अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
काव्य पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिया के विजेताओं को किया गया सम्मानित 