स्कॉलर्स प्लेवेज इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव “स्फूर्ति–6” धूमधाम से सम्पन्न
भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह, सभी का मोमेंटो देकर सम्मान
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
स्कॉलर्स प्लेवेज इंटर कॉलेज, गोविंद नगर का वार्षिकोत्सव 2025 अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद दिवस प्रतियोगिता “स्फूर्ति–6th” का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। साथ ही भूतपूर्व छात्र/छात्रा मिलन समारोह (सत्र 2010 से सत्र 2020) का आयोजन भी किया गया। यह भव्य कार्यक्रम स्वर्गीय रतनलाल शर्मा स्पोर्ट्स स्टेडियम, किदवई नगर, कानपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमिला पाण्डेय (महापौर, कानपुर नगर निगम), महेश त्रिवेदी (विधायक, किदवई नगर), प्रकाश पाल (अध्यक्ष, भाजपा कानपुर बुन्देलखंड) उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में शिवराम सिंह (अध्यक्ष, भा.ज.पा. कानपुर-दक्षिण), नवीन पंडित (वरिष्ठ सभासद) तथा नेहा शुक्ला समारोह में शामिल रहीं। द्वितीय सत्र में हाई कोर्ट के रीडर ने विद्यालय प्रबंध समिति के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत व मार्च-पास्ट ने सभी का मन मोह लिया।
भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित मिलन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष शकुन्तला देवी, संचालक सुशील कुमार, सचिव गिरिश मल्होत्रा, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव, एवं सोमिल मल्होत्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालेछात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह, ऊर्जा और आनंद का वातावरण बना रहा।

कलेक्ट्रेट में सजी देसी सेहत की मिठास, जिलाधिकारी ने किया लड्डू बाज़ार उत्सव का हुआ आयोजन सोंठ, अलसी–मेथी और कच्ची हल्दी के पारंपरिक लड्डुओं से महका परिसर
आदर्श क्लब फाइनल में पहुँचा, 4 विकेट से शानदार जीत रोवर्स क्लब की दमदार जीत, 5 विकेट से सेमीफाइनल अपने नाम
सिम्मी और श्वेता के दमदार खेल से KSEO–ग्रीन टीम 5 विकेट से विजयी
पूर्व सांसद राजारामपाल की अगुवाई में जैना पैलेस के निवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, जिलाधिकारी कों सम्बोधित दिया ज्ञापन
नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन 