गृहकलह में महिला ने दो मासूम बेटियों सहित किया आत्मदाह
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
घर में देवर दरोगा का था मण्डव, चल रही थी शादी के खाने की तैयारियों, घटना के बाद पसरा सन्नाटा
खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी की घटना
कोंच। सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। ग्राम दाढ़ी में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों सहित अपने कमरे में बंद कर आत्मदाह कर लिया। जिससे तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। घर में देवर दरोगा का मंडल था और खाना पीना की तैयारियां चल रही थी। घर में खुशियों के बीच अचानक हुई इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। मंलगवार को देवर की बरेली बारात जानी थी। घटना सोमवार की सुबह की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में मंडल के दिन चल रही शादी की तैयारियां अचानक मातम में बदल गई और चारों ओर सन्नाटा पसर गया। कडोर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना निवासी रामचंद्र अहिरवार की बेटी आरती की शादी 17 जून को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी निवासी घनश्याम चौधरी के बड़े बेटा देवेंद्र कुमार से हुई थी। देवेंद्र बलिया में पानी पूरी का धंधा करता है। उसके दो छोटे भाई पवन व जितेंद्र यूपी पुलिस में दरोगा है। पवन की पोस्टिंग गाजियाबाद व जितेंद्र आगरा में तैनात है। जितेंद्र की बारात मंगलवार को जानी थी सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब घर के महिला का पति सहित घर परिवार के लोग कोंच में सब्जी खरीदने चलते गए तभी आरती ने अपने कमरे की कुंडी बंद कर दोनों मासूम बेटियां पीहू (7) व दृष्टि (2) सहित आत्मदाह कर लिया। बच्चियों की चीखपुकार सुन घर के नाते रिश्तेदार कमरे के तरफ दौड़ पड़े और गेट खोलने का प्रयास किया तो लोहे का गेट नहीं खुला। लोगों ने बगल के कमरे की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और आग बुझाई जब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला सहित दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से महिला व पीहू को कोंच सीएचसी में भर्ती जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था। छोटी बेटी दृष्टि गम्भीर हलत में बिखल रही थी परिजन उसे अपनी प्राइवेट गाड़ी से झांसी ले गए। जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रदास व कोतवाल अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए और घर में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने कैमरों की डीबीआर भी जब्त कर ली। तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल भी सीएचसी पहुंचे गए और जरूरी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के मायके वाले भी अस्पताल में पहुंच गए थे। और ससुराजिजनों पर पडताड़ना के आरोप लगा रहे है।
घर में चल रही शादी की खुशियां घटना के बाद मातम में बदल गई और इलाके में सन्नाटा पसर गया। लोग इस खौफनाक घटना से सदमे में डूब गए। शादी में शामिल होने पहुंचे नाते रिश्तेदार भी सदमे में है।
घर में सीसीटीवी कैमरें लगे है जिसमें कमरे के बाहर तक के फुटेज कैद हुए है। बताया गया कि सुबह सुबह पति सब्जी खरीदने चला गया उसके बाद अपने कमरे से निकलती है और दादी के कमरे में लेटी उसकी बड़ी बेटी पीहू को उठाकर अपने कमरे में लगे गई और घर में जनरेटर के लिए आया डीजल की कुप्पी भी उठाकर कमरें में ले गई और कुंडी बंद कर आत्मदाह कर लिया। एक साथ हुई तीन तीन मौतों से क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई है।
घटना के पीछे पति पत्नी के चल रहे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि मृतका के मायके वाले गम्भीर आरोप लगा रहे है। मायके वालों का कहना है कि पिछले चार साल से ससुरालीजन मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। परेशान किए रहते थे उसे मायके तक आने नहीं देते है। जिसकी बजह से उसने यह कदम उठाया है।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 