रावण और अहि रावण के धराशाई होते ही गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच। कस्बे में नवल किशोर रामलीला कमेटी द्वारा शुक्रवार रात रावण और अहिरावण वध की रोमांचक लीला का मंचन किया गया। दोनों के धराशाई होते ही वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। मंच पर स्थानीय कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमानजी की वीरता का ऐसा जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। अहिरावण वध प्रसंग में हनुमानजी द्वारा पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध कर श्रीराम-लक्ष्मण की रक्षा का दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गया।
इसके बाद रावण वध प्रसंग प्रस्तुत किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम ने अहंकार और अधर्म के प्रतीक रावण का वध कर धर्म की विजय का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि श्री नवल किशोर रामलीला समिति की पहचान यहां के लोगों में बसे संस्कारों से है। यहां के लोग धार्मिक प्रवृत्ति से जुड़े हैं, जिसके कारण समाज में आपसी समरसता बनी रहती है। समिति की ओर से अंजू अग्रवाल सुनीलकांत तिवारी नरेश वर्मा व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंचन में रावण की भूमिका देवेश सोनी, विभीषण रामू पटेरिया, मंदोदरी सूरज शर्मा, हनुमान शिवांग वाजपेयी, अहिरावण चमचू दुवे, सुग्रीव मोहित दुवे, अंगद सागर चौरसिया, नल-नील सोम और लक्ष्य, जामवंत छोटू तिवारी, राक्षस दल रवि वाजपेयी, मकरध्वज लला पटेरिया एवं रामदल में उत्कर्ष ने निभाई।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 