के.डी.एम.ए. ने हासिल की शानदार जीत, धन्वंतरि ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह
अरविंद शुक्ला
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर साउथ ग्राउंड पर खेले गए 3rd अजय शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (धन्वंतरि ट्रॉफी 2025-26) के रोमांचक मुकाबले में के.डी.एम.ए. (KDMA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श क्लब को 17 रनों से पराजित किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए के.डी.एम.ए. ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से प्रथम मिश्रा ने 47 रन (29 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के), माही कटियार ने 36 रन (27 गेंदों में 4 चौके, 1 छक्का) और मृदुल सचान ने 36 रन का शानदार योगदान दिया।
आदर्श क्लब की ओर से गेंदबाज़ देवेश तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र कुमार ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। मृदुल सचान (36 रन) और हिमांशु राय (24 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन के.डी.एम.ए. के गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को रोक दिया।
के.डी.एम.ए. की ओर से माधव गुप्ता ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अंकित राजपूत ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इस जीत के साथ के.डी.एम.ए. ने धन्वंतरि ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब टीम खिताबी दौड़ में एक कदम और आगे बढ़ गई है। मैच का आयोजन कानपुर साउथ अकादमी के तत्वावधान में किया गया। अंपायर की भूमिका सुनील यादव और पी.एस. नेगी ने निभाई, जबकि राजेश सिंह ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 