औद्योगिक क्षेत्र पनकी में साइबर जागरूकता सुरक्षा बैंकिंग फ्रॉड पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
के के द्विवेदी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर रघुबीर लाल द्वारा कानपुर नगर की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) कानपुर चैप्टर द्वारा आईआईए भवन उद्योग कुंज, पनकी साइट-5 में “औद्योगिक क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा एवं साइबर अपराध” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों एवं कर्मचारियों को कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर पुलिस उद्योग जगत को भयमुक्त, सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि पुलिस और उद्योग जगत के बीच सतत् संवाद एवं समन्वय से न केवल अपराध नियंत्रण संभव है बल्कि औद्योगिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एस.एम कासिम आबिदी ने प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों, उनकी रोकथाम के उपायों एवं डिजिटल सुरक्षा के व्यावहारिक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार सरल सावधानियां अपनाकर बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग ईमेल, सोशल मीडिया ठगी एवं डेटा चोरी जैसे अपराधों से बचा जा सकता है कानपुर पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय बढ़ा एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एस.एम कासिम आबिदी, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त बाबू पुरवा दिलीप कुमार सिंह के साथ-साथ आईआईए के पदाधिकारियों, उद्योगपतियों एवं उद्यमियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी आर.के. अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल, सुनील वैश्य, तरुण खेत्रपाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों एवं औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 